सैदपुर विष्णुपुर के अपग्रेड प्लस टू स्कूल का संचालन अब होगा दो शिफ्टों में
प्रखंड की विष्णुपुर पंचायत के अपग्रेड प्लस टू स्कूल, सैदपुर विष्णुपुर का संचालन अब दो शिफ्ट में होगा.
नावकोठी. प्रखंड की विष्णुपुर पंचायत के अपग्रेड प्लस टू स्कूल, सैदपुर विष्णुपुर का संचालन अब दो शिफ्ट में होगा. इस संबंध में डीइओ बेगूसराय ने पत्रांक 2641 जारी कर यह आदेश दिया है. प्राइमरी से मिडिल स्कूल स्तर तक के स्कूली छात्र-छात्राओं का वर्ग संचालन प्रातः कालीन 6.30 बजे से 11.00 बजे तक तथा उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र, छात्राओं के लिए वर्ग संचालन पूर्वाह्न 11.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा. विदित हो कि इस स्कूल का अपग्रेडेशन कर कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई हेतु शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी थी. मिडिल स्कूल स्तर तक 591 बच्चें तथा माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक स्तर तक 650 बच्चे नामांकित हैं. इस स्कूल में मिडिल स्कूल स्तर तक के लिए 07 कमरे तथा उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर तक मात्र 03 टीन शेड वाले कमरे उपलब्ध हैं. मात्र 10 कमरे में 1241 बच्चें को एक साथ पठन-पाठन कराने में काफी असुविधा होती थी. हेडमास्टर ने इसके लिए प्रखंड से जिला के कार्यालय में दस्तक दिया. इस ओर स्थानीय विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया. विधायक ने पठन-पाठन में हो रही कठिनाई के मद्देनजर डीइओ को दो पालियों में पठनपाठन कराने की अनुशंसा की. डीइओ ने विधायक के अनुशंसा को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कमरे की उपलब्धता तक दो पालियों में स्कूल संचालन करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के जारी होने पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
