जीडी कॉलेज के उपकेंद्र से छात्र-छात्राओं का नहीं होता है काम

जीडी कॉलेज में महाविद्यालय खुले रहने के बावजूद भी प्राचार्य ऑफिस गेट पर ताले लटके रहते है.

By MANISH KUMAR | August 22, 2025 9:49 PM

बेगूसराय. जीडी कॉलेज में महाविद्यालय खुले रहने के बावजूद भी प्राचार्य ऑफिस गेट पर ताले लटके रहते है. साथ ही विस्तार केंद्र ऑफिस मे नोडल पदाधिकारी पूर्णतः अनुपस्थित रहते है. एनएसयूआई संगठन जिला अध्यक्ष राजा कुमार ने कहा जिले में मात्र एक ही महाविद्यालय जी डी कॉलेज है. जहां छात्र-छात्राओं के कार्य हेतु उपकेंद्र स्थित है. लेकिन यह उपकेंद्र अब तक हांथी की दांत बना हुआ है. उपकेंद्र के नाम पर वर्षों से लूट,खसोट होता आया है. यहां तक कि ऑफिस में नोडल पदाधिकारी भी विलुप्त रहते है. छात्र, छात्राओं की पेपर वर्षों से पेंडिंग में ही रहती है. राजा कुमार ने कहा महाविद्यालय में हाल ही में नामांकन प्रक्रिया,परीक्षा एवं छात्र, छात्राओं की कई आवश्यक कार्य चल रही है किंतु महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के प्राचार्य ऑफिस गेट में ताला लटका रहता हे. छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है. जिला अध्यक्ष ने कहा एनएसयूआई संगठन छात्र, छात्राओं की हितों के लिए संगठन हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करते आई है. आगामी कुछ ही दिनों में महाविद्यालय के प्राचार्य के खिलाफ विरोधपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है