नावकोठी में आग लगने से सिलाई मशीन व कपड़े जलकर राख

प्रखंड मुख्यालय अवस्थित पावर हाउस के सामने मार्केट की कपड़े सिलाई दुकान में आग लगने से उसमें रखे कपड़े, सिलाई मशीन आदि जलकर राख हो गये.

By MANISH KUMAR | April 15, 2025 10:13 PM

नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय अवस्थित पावर हाउस के सामने मार्केट की कपड़े सिलाई दुकान में आग लगने से उसमें रखे कपड़े, सिलाई मशीन आदि जलकर राख हो गये. घटना मंगलवार की अहले सुबह की है. मार्निंग वाॅक में निकले ग्रामीणों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलता हुआ देखा. इसकी सूचना हसनपुर बागर के दुकानदार हिफजुर्रहमान को दिया. सूचना पाकर दुकानदार अपनी दुकान पर आया. दुकान का सटर खोला गया. अंदर आग की लपटें निकल रही थी. पावर सब स्टेशन फोन कर बिजली लाइन को कटवा गया. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी.

शार्ट सर्किट से पावर हाउस के सामने मार्केट में हुआ हादसा

ग्रामीणों तथा फायर बिग्रेड की टीम के सदस्यों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने में कामयाब हुआ. पीड़ित ने बताया कि सोमवार को अन्य दिनों की तरह कपड़े की सिलाई कर रात्रि 9.30 बजे दुकान बंद कर घर हसनपुर बागर चला गया. मंगलवार की अहले सुबह फोन पर दुकान में आग लगने की सूचना दी गई. सूचना पाकर दुकान पर आकर सटर खोला तो अंदर दो सिलाई मशीन, इनवर्टर, बैट्री, ग्राहक के कपड़े तथा दुकान में रखे सिले, सिलाये कपड़े सहित अन्य कपड़े जलकर राख हो चुके थे. लगभग दस लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया गया है. अगलगी का कारण बिजली का शार्ट सर्किट का होना बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है