अनुकंपा पर बहाल शिक्षिका को विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित

मध्य विद्यालय,घाघड़ा में प्रखंड शिक्षक कुमार गौरव मनीष के असामयिक निधन के करीब एक साल के पश्चात उनके आश्रित उनकी धर्मपत्नी पिंकी कुमारी को अनुकंपा के आधार पर जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,घाघड़ा में विद्यालय लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया है.

By MANISH KUMAR | September 2, 2025 9:24 PM

बखरी (नगर). मध्य विद्यालय, घाघड़ा में प्रखंड शिक्षक कुमार गौरव मनीष के असामयिक निधन के करीब एक साल के पश्चात उनके आश्रित उनकी धर्मपत्नी पिंकी कुमारी को अनुकंपा के आधार पर जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय,घाघड़ा में विद्यालय लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया है. मंझौल निवासी पिंकी कुमारी से योगदान प्राप्त करते हुए प्रधानाध्यापक अमरजीत कुमार व शिक्षकगण प्रतिमा कुमारी, मौला कुमारी, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी ने शॉल से विद्यालय लिपिक को सम्मानित किया. जिला सचिव दिलीप झा, शिक्षक नेता प्रमोद पंडित, राजू प्रसाद, दिलीप अहमदपुर ने सरकार के इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि घर के एकमात्र कमाऊ अभिभावक के असामयिक निधन से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी थी. तीन बच्चों की ज़िम्मेदारियों का पहाड़ उनकी पत्नी के कंधों पर आ गया. अनुकंपा पर प्राप्त यह नौकरी उनके जीवन का सहारा बनेगा. इस मौके पर संजय कुमार, सज्जन सदा, ब्रजेश कुमार, अमृता कुमारी, मनीष कुमार , नीति कुमारी, सुजाता कुमारी , सादुल अली , सुमन साहनी, वीरेश कुमार, रत्नेश कुमार, कुमारी सरिता सिन्हा, तौसिफ आलम, मुकुल कुमार, रामाशीष कुमार, विक्की कुमार, विजय कुमार, देवनंदन कुमार, पूनम कुमारी , जयंती कुमारी, सुनील कुमार आदि ने शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है