Begusarai News : बरसात के मौसम में बढ़ा जलजनित रोगों का खतरा, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

रसात का मौसम जहां ठंडक और हरियाली लाता है, वहीं जलजनित बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ा देता है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 25, 2025 10:52 PM

बेगूसराय. बरसात का मौसम जहां ठंडक और हरियाली लाता है, वहीं जलजनित बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ा देता है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस मौसम में डायरिया, हैजा, टायफाइड सहित अन्य पानी से फैलने वाले रोगों से बचाव के लिए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है. विभाग ने बताया कि बरसात के दौरान जलजमाव, गंदे पानी और दूषित भोजन के चलते बीमारियों की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. इस मौसम में सबसे अधिक खतरा डायरिया, हैजा और टायफाइड जैसी बीमारियों का होता है, जो दूषित पानी या भोजन से फैलती हैं. स्वास्थ्य विभाग ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल में सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता अपेक्षाकृत कमजोर होती है. बरसात में व्यक्तिगत स्वच्छता, शुद्ध पानी का सेवन और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है. आपात स्थिति में नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा के लिए 102 नंबर डायल करने की सलाह दी गई है. समय पर सतर्कता न केवल खुद को, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी सुरक्षित रख सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है