Begusarai News : पुलिस को चकमा देकर हाजत से कैदी फरार, मची खलबली
बछवाड़ा थाने की हाजत से सोमवार की सुबह एक कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी है.
बछवाड़ा. बछवाड़ा थाने की हाजत से सोमवार की सुबह एक कैदी के फरार होने से पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गयी है. घटना को लेकर थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. फरार कैदी की पहचान रुदौली गांव निवासी स्व. गीता झा के पुत्र दीना झा के रूप में हुई है, जिसे बछवाड़ा थाने की पुलिस ने रविवार की रात मारपीट मामले में गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रुदौली गांव में छापेमारी कर दीना झा को गिरफ्तार कर थाना लाया था. वह बछवाड़ा थाना कांड संख्या 162/13 में नामजद अभियुक्त था और न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था. पुलिस उसे रविवार की रात हाजत में बंद कर चुकी थी और सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना था. इसी दौरान अहले सुबह उसे बाथरूम के लिए हाजत से बाहर निकाला गया. मौका पाकर आरोपित ने बाथरूम से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस टीम में हड़कंप मच गया. पुलिस बल ने रुदौली गांव में छापेमारी कर आरोपित की खोजबीन शुरू की. गांव के गली-मुहल्लों में सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस ने आरोपित के परिजनों पर भी दबाव बनाया. आरोपित की पत्नी विभा देवी ने बताया कि रविवार की रात उनके पति को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गयी थी. सुबह होते ही भारी संख्या में पुलिसकर्मी हमारे घर पहुंच गये और घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे. जब हमने कारण पूछा तो बताया गया कि तुम्हारा पति बाथरूम का बहाना बनाकर थाना से फरार हो गया है. उन्होंने धमकी दी कि अगर पति को नहीं सौंपा गया तो पूरे परिवार को उठा ले जायेंगे. इस घटना से पीड़ित परिवार में भय का माहौल है और सभी डरे-सहमे हैं. घटना को लेकर जब बछवाड़ा थानाप्रभारी परेन्द्र कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका सरकारी मोबाइल बंद मिला. वहीं तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया. शुरुआत में उन्होंने जानकारी देने की बात कही, लेकिन बाद में उनका मोबाइल भी बंद मिला. देर शाम तक फरार आरोपित दीना झा को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
