पासोपुर गांव में श्रीराम कथा के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपीठ लखनपुर, मोख्तियारपुर, मानोपुर, दादपुर, तेयाय, पासोपुर, रसलपुर, दहिया, जोकिया, सूर्यपुरा गांव के देवी मंदिरों में मां दुर्गा के द्वितीय स्वरुप मां ब्रह्मचारिणी के पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी रही.
भगवानपुर. शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शक्तिपीठ लखनपुर, मोख्तियारपुर, मानोपुर, दादपुर, तेयाय, पासोपुर, रसलपुर, दहिया, जोकिया, सूर्यपुरा गांव के देवी मंदिरों में मां दुर्गा के द्वितीय स्वरुप मां ब्रह्मचारिणी के पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी रही. अहले सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों में माता के मंदिरों के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के पासोपुर स्थित मां सर्वेश्वरी दुर्गा पूजा समिति परिसर में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रयागराज से पधारे कथावाचिका बाल विदुषी मानस मनीषा ने अपने कथा वाचन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिए. प्रथम रात्रि में रमाकथा के दौरान कथावाचिका बाल विदुषी मानस मनीषा ने कहा कि सच्चे मन से लोगों को कथा का श्रवण करना चाहिए, अगर कथा सुनने का इच्छा न हो तो मनुष्य को अपने आप में कथा सुनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पति पत्नी एक साथ अगर कथा का श्रवण करते हैं तो कथा सुनने का महत्व और बढ़ जाता है. इस दौरान उनके मधुरमयी संगीत के धुनों में उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो गए. साथ ही पासोपुर गांव सहित आसपास के गांवों में भक्तिमय का माहौल बन गया. उक्त आयोजन को सफल बनाने में समिति के सदस्य किशोर कुमार शर्मा, हरेशंकर राय, ओममंगलम, कन्हैया कुमार, धर्मवीर कुमार, चंदन कुमार सहित दर्जनों युवओं की टोली जुटे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
