Begusarai News : जागरूकता से ही परिवार नियोजन के उद्देश्यों को किया जा सकता है पूरा : सीएस

परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण के लिए जिलास्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर एक चर्चा आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 26, 2025 10:35 PM

बेगूसराय. परिवार नियोजन कार्यक्रम के सुदृढीकरण के लिए जिलास्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को लेकर एक चर्चा आयोजित की गयी. सीएस ने कहा कि परिवार नियोजन का मतलब सिर्फ बंध्याकरण नहीं होता. मनचाहे गर्भधारण को प्रोत्साहित करना होता है. परिवार नियोजन का अर्थ है सभी योग्य दंपत्ति स्वयं यह तय करें की उन्हे पहला या दूसरा बच्चा कब चाहिए. आज परिवार नियोजन के लिए ढेरों साधन की सुविधा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध करायी जा चुकी है, ताकि जिले में जागरूकता की कमी ना हो.

सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर उपलब्ध हैं परिवार नियोजन के साधन

डीपीएम ने कहा कि परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए की सूचीबद्ध स्थायी साधन के लिए इच्छुक लाभार्थी को ऑपरेशन की सेवा निशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले में बंध्याकरण, कॉपर-टी एवं अंतरा इंजेक्शन को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. डीपीएम नसीम रजी ने कहा कि हमे, छोटा परिवार सुख का आधार की परिकल्पना को साकार करना है. शादी की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी परिवार नियोजन की सभी अस्थाई साधन व सुविधा उपलब्ध है. उन्होने सभी आशा एवं एएनएम से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने एवं इन्हें वितरित करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है