विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बढ़ायी गयी 700 बूथों की संख्या

आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. इस बाबत बुधवार की शाम डीएम तुषार सिंगला ने प्रशासनिक तैयारियों को लेकर कारगिल विजय सभा भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया.

By MANISH KUMAR | June 25, 2025 10:31 PM

बेगूसराय. आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. इस बाबत बुधवार की शाम डीएम तुषार सिंगला ने प्रशासनिक तैयारियों को लेकर कारगिल विजय सभा भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित किया. डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर 26 जून से 26 जुलाई तक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा मतदाता सूची में पूर्व से अंकित पुराने फ़ोटो को नये फ़ोटो से वेरिफाई किया जायेगा. डीएम ने कहा कि इस प्रकार का कार्य करीब 20 वर्षो के बाद किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिये 25 कोषांग का गठन किया गया है. इन 25 कोषांगों को 04 पदाधिकारियों में बांटा गया है. जबकि मीडिया कोषांग डीडीसी को दिया गया है. डीएम ने कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिये बेगूसराय में 700 बूथों की संख्या बढ़ाई गई है. पूर्व के दिनों में सात विधानसभा में कुल 02 हजार 97 बूथ की संख्या थी. वहीं प्रति बूथ पर 14 सौ मतदाता मतदान करते थे, जबकि 700 बूथ बढ़ जाने के बाद अब प्रति बूथ पर 12 सौ मतदाता मतदान की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. मतदाता सूची में नया नाम जोड़ने, फ़ोटो मिलान समेत अन्य प्रक्रियाओं के बाद 01 अगस्त 2025 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. वहीं 01 अगस्त से ही मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जिन भी मतदाता की कोई जानकारी अगर गलत रहती है तो वह सुधार के लिये अप्लाई कर सकता है. वहीं, जिसके बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है