विधायक ने दो योजनाओं का किया शुभारंभ
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के क्रम में विधायक कुंदन कुमार के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया.
बेगूसराय. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विकास को गति देने के क्रम में विधायक कुंदन कुमार के द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 29 लाख की लागत राशि से मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना में अंतर्गत एवं सांसद निधि क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विभिन्न दो योजनाओं का शुभारंभ किया गया. जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया उसमें 13.98 लाख की लागत से सहुरी पंचायत के वार्ड 04 दुग्ध समिति के समित सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य एवं 14.96 लाख की लागत से अझौर पंचायत के वार्ड नं 01 में ठाकुरवाड़ी के पास पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य शामिल है. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान का प्रसार समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है. पुस्तकालय भवन बनने से युवाओं और विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए एक सशक्त वातावरण प्राप्त होगा. इसके साथ ही सामुदायिक भवन का शिलान्यास ग्रामवासियों के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा. ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार ही सशक्त समाज की नींव है. सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है. मौके पर मंडल अध्यक्ष सरोज कुशवाहा ,मंडल महामंत्री अनंत कुमार,विकास कुमार,मंडल उपाध्यक्ष राहुल कुमार, विनय कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, योगेन्द्र शाह समिति अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि, समिति के पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र शाह, सचिव रविभूषण कुमार जी, बीजेपी पंचायत अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
