मंत्री ने पांच पंचायतों में स्वास्थ्य उपकेंद्रों का किया वर्चुअल उद्घाटन

प्रखंड के पांच पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्रों का केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सा़ंसद गिरिराज सिंह, डीएम तुषार सि़गंला, सीएस डॉ अशोक कुमार ने बेगूसराय से वर्चुअल उद्घाटन बुधवार को किया.

By MANISH KUMAR | July 9, 2025 9:59 PM

नावकोठी. प्रखंड के पांच पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्रों का केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सा़ंसद गिरिराज सिंह, डीएम तुषार सि़गंला, सीएस डॉ अशोक कुमार ने बेगूसराय से वर्चुअल उद्घाटन बुधवार को किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने बताया कि आमलोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु लोगों का स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की मांग की जा रही थी. इसके तहत हसनपुर बागर पंचायत के नाथ बागर, डफरपुर पंचायत के वृंदावन तथा पहसारा पश्चिमी पंचायत नया टोला, बभनगमा में स्वास्थ्य उपकेंद्र विधिवत आज से काम करना प्रारंभ कर दिया है. हसनपुर बागर पंचायत भवन में, वृंदावन दुर्गा स्थान के निकट तथा नया टोला ,बभनगामा के नये भवन में यह उपकेंद्र संचालित होगा. इस स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पूर्व से पदस्थापित एएनएम सप्ताह में एक दिन ओपीडी संचालित कर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराने की योजना है. इसके अतिरिक्त रजाकपुर तथा समसा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र संचालित करने की योजना है. इसके संचालित हो जाने से लोगों को अपने आसपास ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर, कुमारी निशा, दीपा, प्रियंका, सीएचओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है