मंझौल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का मंत्री ने किया उद्घाटन

अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

By AMLESH PRASAD | August 18, 2025 8:21 PM

मंझौल. अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सहित अन्य आगत अतिथियों का पूजा समिति द्वारा अंगवस्त्र से सम्मान किया गया. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी सनातनियों का महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्योहार हमे अपने जीवन में सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता है. भगवान श्री कृष्ण के बताए रास्ते पर चलने से हमें अपने जीवन मे किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ेगा. साथ ही जीवन मे सुख समृद्धि भी आता है. हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के आदर्श को जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत है. पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह ने पूजा समिति को लगातार मेला आयोजन करने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को सांस्कृतिक विरासत को संजोने की जरूरत है. इस अवसर पर पूर्व मुखिया कुमार अनिल, जिला परिषद सदस्य ममता कुमारी, निरंजन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, भाजपा नेता कुंदन भारती, भाजपा मंत्री शुभम कुमार समेत भाजपा व जदयू सहित अन्य राजनीतिक दलों और पूजा समिति के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है