महापौर ने 73.50 लाख की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
शनिवार को महापौर पिंकी देवी ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न कार्य योजना का शिलान्यास किया.
बेगूसराय. शनिवार को महापौर पिंकी देवी ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न कार्य योजना का शिलान्यास किया.यह शिलान्यास वार्ड संख्या-30, 31, 22, 40 एवं 41 में किया गया. विकास योजना का क्रियान्वयन एकरारनामा राशि 73 लाख 50 हजार 564 रूपये के अंतर्गत किया जायेगा. महापौर ने बताया कि उक्त कार्य के क्रियान्वयन से लोगों को आवागमन एवं जलनिकासी की सुविधा मिलेगी. उक्त कार्य योजनाओं के तहत वार्ड संख्या-21 में पीसीसी सड़क से रंधीर घर होते हुए पीसीसी सड़क तक मिट्टी ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई एवं आरसीसी नाला निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-21 में रामचंद्र महतो घर से रंजीत महतो घर तक नाला एवं सड़क उंचीकरण कार्य एवं वार्ड संख्या-30 अंतर्गत एनएच-31से दक्षिण डाॅ अजीत कुमार गली में अशोक कुमार सिन्हा के घर तक आसीसी नाला एवं मास्टिक सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
