पांच दिन बाद खुला रानीचक मध्य विद्यालय का ताला
प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीचक में तालाबंद रहने के कारण गुरुवार को डीइओ मनोज कुमार एवं प्रभारी बीइओ समीक्षा झा विद्यालय पहुंचे.
गढ़पुरा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीचक में तालाबंद रहने के कारण गुरुवार को डीइओ मनोज कुमार एवं प्रभारी बीइओ समीक्षा झा विद्यालय पहुंचे. इस दौरान तत्काल स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए उक्त विद्यालय में 5 शिक्षक और शिक्षिका को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिसमें शिक्षक चक्रधर कुमार, रविन्द्र गुप्ता, मोहम्मद फैयाज आलम एवं दो शिक्षिका मंजू कुमारी और नूतन कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. लेकिन ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया कि इस विद्यालय में मालीपुर पंचायत के एक भी शिक्षक और शिक्षिका का प्रतिनियुक्ति नहीं होना चाहिए. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय शिक्षक पढ़ाने से अधिक राजनीतिक करते हैं. इसके बावजूद तीन मालीपुर पंचायत के शिक्षकों की ही यहां पर नियुक्ति की गई है. ग्रामीणों के द्वारा सभी बीएससी उत्तीर्ण शिक्षकों को इस विद्यालय में प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया गया है. इसके उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि सितंबर महीना में बीपीएस उत्तीर्ण शिक्षकों को उक्त विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा. बताते चलें कि बताते चलें कि बीते 8 अगस्त को विद्यालय के वर्ग कक्ष में पढ़ाई के दौरान एक विषैला सांप ने छठी वर्ग की छात्रा चांदनी को काट लिया था. इसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस मामले के बाद से ही विद्यालय में तालाबंदी था. गढ़पुरा बीपीआरओ सह बीइओ समीक्षा झा ने बताया कि इस विद्यालय के सभी शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियुक्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
