विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर लोगों की समस्याओं के बारे में ली जानकारी

पैदल क्षेत्र भ्रमण के दौरान मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह नगर निगम के वार्ड संख्या तीन एवं केसाबे में जाकर लोगों से मिले एवं उनसे उनका हाल-चाल जाना.

By MANISH KUMAR | April 10, 2025 10:05 PM

बेगूसराय. पैदल क्षेत्र भ्रमण के दौरान मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह नगर निगम के वार्ड संख्या तीन एवं केसाबे में जाकर लोगों से मिले एवं उनसे उनका हाल-चाल जाना. कुछ ग्रामीणों ने नाले एवं बिजली पोल की समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर विधायक ने तुरंत संबंधित अधिकारी से फोन पर बात करके उन्हें तुरंत समाधान करने को कहा. जिस पर अधिकारी ने अपनी सहमति जतायी. इसके बाद पैदल उलाव हवाई अड्डा पहुंचे.

ग्रामीणों को मिला आश्वासन

वहां ग्रामीण ने अपने विधायक से कहा कि उलाव हवाई अड्डा के चारों तरफ चारदिवारी होने से उत्पन्न आमजन के आवाजाही के पारंपरिक मार्ग को बाधित कर दिया जायेगा. विधायक ने ग्रामीण की बात को गंभीरता से सुना समझा एवं आश्वासन दिया है कि स्थानीय लोगों की सुविधाओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उचित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा. विधायक के साथ मेयर प्रतिनिधि नगर निगम के वार्ड सदस्य, केसावे ग्रामवासी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है