कायस्थ समाज की बैठक में एकजुटता पर दिया गया जोर

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बलिया अनुमंडल इकाई की बैठक रविवार को बलिया बाजार के स्थित विवेक विहार सभागार में आयोजित की गयी.

By MANISH KUMAR | October 5, 2025 9:39 PM

बलिया. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बलिया अनुमंडल इकाई की बैठक रविवार को बलिया बाजार के स्थित विवेक विहार सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने किया. बैठक में बेगूसराय जिला कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा एवं बीनू सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये. बैठक को संबोधित करते हुये नवीन कुमार सिन्हा ने कायस्थ समाज को मजबूत करने के लिये एकजुट होने का आह्वान किया. अलख कुमार सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज को इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है. जिसके लिये वह युवाओं को हर संभव मदद करने को तत्पर हैं. राजकुमार प्रसाद ने कहा कि हमें हमारी शक्ति के अनुरूप राजनीति में स्थान दिया जाना चाहिये. जो दल जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देगा पूरा कायस्थ समाज उसी दल का समर्थन करेगी. बैठक में भास्कर भूषण, दिलीप कुमार सिन्हा, समीर सिन्हा, वीरेश सिन्हा, प्रमोद कुमार, राजकुमार प्रसाद, राजेश अंबष्ट, राजेश श्रीवास्तव, निक्कू कुमार, रविंद्र कुमार, मनोहर कुमार, मंगल कुमार, रौशन कुमार, सुमन सिन्हा, प्रकाश सिन्हा, गोपाल सिन्हा, अंशु सिन्हा सहित दर्जनों कायस्थ समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है