Begusarai News : वीरपुर में डीएम की बैठक में छाया रहा जलजमाव का मुद्दा

Begusarai News : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तेहत रविवार कोबीपीएस उच्च विद्यालय में नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह उपस्थिति में बेगूसराय डीएम तुषार सिगंला ने जिला, अनुमंडल सहित प्रखंड स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, विद्युत,बाल विकास,जल नल,पीएचइडी कृषि,आवास योजना,खाद सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण सहित भूमि विवाद के आलावे अन्य विभागों के पदाधिकारियों और प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों के साथ समिक्षातमक बैठक आयोजित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 9:24 PM

वीरपुर. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तेहत रविवार कोबीपीएस उच्च विद्यालय में नगर विधायक कुंदन कुमार सिंह उपस्थिति में बेगूसराय डीएम तुषार सिगंला ने जिला, अनुमंडल सहित प्रखंड स्तरीय शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, विद्युत,बाल विकास,जल नल,पीएचइडी कृषि,आवास योजना,खाद सुरक्षा, भूमि अधिग्रहण सहित भूमि विवाद के आलावे अन्य विभागों के पदाधिकारियों और प्रखंड क्षेत्र के नौला, डीह, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिम, गेंन्हरपुर, जगदर और पर्रा पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों के साथ समिक्षातमक बैठक आयोजित किया. बैठक में वीरपुर पूर्वी और वीरपुर पश्चिम पंचायत में जल जमाव की समस्या छाया रहा.

सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मामला भी उठा

इसके अलावे मुजफ्फरा, भवानंदपुर और वीरपुर में रास्ता सहित सरकारी जमीन का अतिक्रमण,जल नल, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि अधिग्रहण, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण, बैधनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय में चाग्दिवारी का निर्माण,नौला, डीह, भवानंदपुर, जगदर, और वीरपुर पश्चिम पंचायत में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि अधिग्रहण, प्रखंड क्षेत्र में कृषि से संबंधित सभी बंद पड़े सरकारी नलकुपों को अविलंब चालू करवाने , कृषकों के खेतों तक अविलंब पोल तार और मीटर लगवाने जैसे समस्या भी छाए रहे. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी तुषार सिगंला ने बारी बारी से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को क्लास लेते हुए किसी विभाग को सात दिन तो किसी विभाग को पंद्रह दिन तो किसी विभाग को दस अप्रैल तक में कार्यों को पूरा करने संबंधित सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने कहा समय सीमा के अंदर काम पूरा नहीं करने वाले पदाधिकारियों का वेतन रोक देने की भी बात उन्होंने कही. उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए यह भी कहा कि अगर यहां के लोग जमीन उपलब्ध करायेंगे तो मछली, टमाटर समेत अन्य कच्चे और हरे सब्जियों के भंडारण के लिए शीत भंडार के लिए अनुसंशा किया जाएगा.

मौके पर येलोग रहे मौजूद

इस अवसर पर एसडीओ राजीव कुमार, डीसीएलआर शशिकांत सिंह,सीएस डॉ अशोक कुमार, बीडीओ पंकज कुमार शक्ति धर, सीओ भाई विरेंद्र, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ दिवाकर कुमार, प्रमुख,उप प्रमुख, के अलावे मुखिया पुनम देवी, मुखिया दिपक कुमार, मुखिया राजीव सिंह, मुखिया अस्जद, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, अशोक यादव, पंसस नवीन कुमार, कुमारी अनामिका,रिता चौरसिया, छोटे लाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और सभी विभागों के पदाधिकारी, प्रेक्षक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है