प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक में छाया रहा लोगों की समस्या का मुद्दा
प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विरशेन विक्रम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित किया गया.
वीरपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विरशेन विक्रम की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक आयोजित किया गया।.बैठक में बीस सुत्री सदस्यों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में ज्वलंत समस्याओं पर आधारित सवालों से घिरा रहा. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, जनवितरण प्रणाली की दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, रासायनिक खाद की दुकानों का जांच, प्राथमिक विद्यालय,सडक,नल जल जैसी समस्या से जूझ रहे नागरिकों को राहत दिलाने से संबंधित ज्वलंत मुद्दों को लेकर बहस किया गया. साथ ही सदस्यों की मौजूदगी में जांच कर समस्या से निजात दिलाने की भी बात कि गयी. इसके अतिरिक्त आज की बैठक को नजरंदाज किए वीरपुर व भगवानपुर थानाध्यक्ष, वीरपुर सीओ, खाद्य आपूर्ति, सांख्यिकी, उद्योग प्रसार, महिला प्रसार,वन विभाग,लघु सिंचाई, पीएचडी, बाढ़ नियंत्रण,पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, प्रबंधन उद्योग नौला के ग्रामीण बैंक और वीरपुर के यूकों बैंक के अधिकारियों को बैठक में नहीं आने से नाराज़ सदस्यों ने सचिव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछने की मांग की. पिछले बैठक में भी अनुपस्थिति रहने वाले पदाधिकारियों कर्मीयों के विरुद्ध पत्राचार के माध्यम से जिला पदाधिकारी को अवगत कराने से संबंधित निर्णय लिये गये. इस अवसर पर उपाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, वीडियो पंकज कुमार शक्तिधर,डीपीआरओ सोभा रानी,सदस्य राम सुन्दर सिंह कुशवाहा, चुन्नू कुमार चंदन, राकेश कुमार, कुंदन जोसवा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
