पंसस की बैठक में अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का उठा मुद्दा

प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड सभागार में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता राय ने की.

By MANISH KUMAR | September 19, 2025 9:35 PM

साहेबपुरकमाल. प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड सभागार में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनीता राय ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग और अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. सादपुर पश्चिम पंचायत का मुखिया अमित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का सभी पंचायत में जन आरोग्य खाता खोला गया है. जिसमें मुखिया और स्वास्थ्य विभाग का पंचायत में पदस्थापित एक कर्मी का संयुक्त खाता है लेकिन देखा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग का कर्मी खाता से राशि की निकासी तो कर लेती है लेकिन उसका खर्च कहां होता है इसका कोई पता नहीं होता है. जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा की बहाली में पारदर्शिता का कोई ख्याल नहीं रखा जाता है.मुखिया ने सादपुर पश्चिम पंचायत में लघु सिंचाई विभाग द्वारा नहर निर्माण कार्य में तीन के जगह मात्र पुलिया का निर्माण कराए जाने पर भी आपत्ति जताया और इसे शीघ्र पूर्ण करने का मांग किया. सदस्यों ने आशा की बहाली में अवैध उगाही का भी आरोप लगाते हुए इसकी जांच करने पर बल दिया.सदस्यों ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सभी राजस्व कर्मी एक प्राइवेट लोग को साथ रखकर सरकारी कार्य करवाता है और उसी के माध्यम से अवैध वसूली करवाता है जो काफी संगीन मामला है.सदस्यों ने बाढ़ राहत सहायता राशि वितरण में भी अनियमितता की शिकायत की .इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ रवि सिन्हा ने कहा कि बैठक में अंचलाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित नहीं है इसलिए इस मुद्दे को लेकर अलग से एक बैठक कर समीक्षा की जाएगी. सदस्यों ने शिक्षा विभाग द्वारा कई छात्रों को छात्रवृति नहीं देने और विद्यालय की जांच नहीं होने के कारण मिड डे मिल में गड़बड़ी होने की शिकायत की साथ ही सरकारी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा तक भी कई बच्चों को पुस्तक उपलब्ध नहीं होने पर चिंता जाहिर किया गया. बैठक में सदस्यों ने सेविका सहायिका के रिक्त पदों पर बहाली का भी मांग किया.बैठक में उप प्रमुख सुनीता कुमारी,बीडीओ रवि सिन्हा,बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू शरण कर्मशील, बीइओ अनामिका कुमारी,मुखिया अशोक कुमार सिंह,सुबोध कुमार उर्फ मुन्ना सिंह,संजय यादव,बबिता कुमारी, पंसस पुष्प कुमार पासवान,मीरा देवी,नूतन मिश्रा,जय नंदन सिंह,रणबीर कुमार सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है