आमसभा से समाज में महिला की बढ़ती भागीदारी सराहनीय

सृष्टि महिला किसान स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का चतुर्थ वार्षिक आम सभा का आयोजन डॉ बी के राय स्मृति मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया.

By MANISH KUMAR | September 21, 2025 9:59 PM

चेरियाबरियारपुर. सृष्टि महिला किसान स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का चतुर्थ वार्षिक आम सभा का आयोजन डॉ बी के राय स्मृति मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता सृष्टि एफपीओ की अध्यक्ष मनीषा कुमारी व मंच संचालन बबिता देवी एवं पूजा देवी ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम के दौरान सृष्टि की सीइओ रुचि कुमारी के द्वारा सभी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का स्वागत किया गया. वहीं मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, गोपालपुर मुखिया आलोक ललन भारती एवं बीओडी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अपने संबोधन में मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव ने कहा आम सभा से समाज में बढ़ती महिला की भागीदारी सराहनीय है. साथ ही जैविक खेती, उन्नत बीज की उपलब्धता, किसान के उत्पाद को सही बाजार उपलब्ध कराने तथा किसान की आय बढ़ाने के लिए एफपीओ के कार्य की सहारना की गई. मौके पर किसान दीदी अपना अनुभव लोगों से साझा करते हुए बताया कि एफपीओ की मदद से उन्नत खेतीबारी कर रहे है. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा नृत्य का भी आयोजन किया गया. जिसमें लड़कियों ने बिहार गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांध दिया. आम सभा में प्रदान संस्था को तकनीकी स्पोर्ट दे रहे सहयोगी अतुल रंजन, अरनब, अभिषेक, विमल कुमार, रजनीश कुमार, रवि शंकर, शिव, अफसाना, आरिफा, सचिन, बिटटू, सुमन, सौभिक् आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है