begusarai news : उपमुखिया के पति बबलू महतो को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक

begusarai news : समसा-1 पंचायत के जमालदीपुर गांव में उपमुखिया ममता कुमारी के 32 वर्षीय पति बबलू महतो को देर शाम जमालदीपुर-मकदमपुर मुख्य सड़क पर घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया

By SHAILESH KUMAR | August 23, 2025 9:54 PM

मंसूरचक (बेगूसराय). प्रखंड की समसा-1 पंचायत के जमालदीपुर गांव में उपमुखिया ममता कुमारी के 32 वर्षीय पति बबलू महतो को देर शाम जमालदीपुर-मकदमपुर मुख्य सड़क पर घात लगाये अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. बबलू महतो को दो गोली लगी है. एक गोली बायें तरफ बांह में तथा दूसरी गोली कंधे में लगी है. इस वारदात के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. इधर, सूचना मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गये. जख्मी बबलू महतो को तत्काल पीएचसी मंसूरचक लाया गया, जहां एक गोली तो निकाल दी गयी है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर समसा एक पंचायत के मुखिया डॉ दिनेश कुमार राय घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी बबलू महतो के साथ हुई घटना की तीखी निंदा करते हुए इसे अत्यंत ही दुखद बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है