दीये व मोमबत्ती खरीदने को निकल पड़े लोग

बखरी (नगर) : कोरोना वायरस महामारी से निबटने के लिए सरकार प्रयासरत हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने रविवार को नौ बजे रात्रि में नौ मिनट तक दीया व मोमबत्ती जलाने की अपील देश के लोगों से की है. प्रधानमंत्री की इस अपील का असर बाजारों में देखने को मिला. कई लोग मोमबत्ती की दुकानों […]

By Prabhat Khabar | April 5, 2020 2:39 AM

बखरी (नगर) : कोरोना वायरस महामारी से निबटने के लिए सरकार प्रयासरत हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने रविवार को नौ बजे रात्रि में नौ मिनट तक दीया व मोमबत्ती जलाने की अपील देश के लोगों से की है. प्रधानमंत्री की इस अपील का असर बाजारों में देखने को मिला. कई लोग मोमबत्ती की दुकानों में मोमबत्ती खरीदने को बेताब है. कुम्हारों ने भी शनिवार व रविवार को दीये बेचने की तैयारी कर ली है. विवेकानंद चौक, कर्पूरी चौक, रामपुर चौक, दुर्गास्थान चौक के निकट दीये बिक रहे हैं. कुम्हारों का कहना था कि लॉकडाउन होने से इस बार नवरात्र में दीये की बिक्री नगण्य रही. कुछ लोग ही दीये खरीद कर ले गये. लोग अब कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने के लिए दीये जलाने को तत्पर हैं.

Next Article

Exit mobile version