करोड़ों में राजस्व के बाद भी सुविधा के नाम पर पीछे है बेगूसराय स्टेशन

सहरसा से खुलकर बेगूसराय के रास्ते नयी दिल्ली तक जाने वाली 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एक साल की आमदनी की रिपोर्ट रेलवे ने जारी की है

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 9:42 PM

बेगूसराय. सहरसा से खुलकर बेगूसराय के रास्ते नयी दिल्ली तक जाने वाली 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एक साल की आमदनी की रिपोर्ट रेलवे ने जारी की है. जिसमें खगड़िया व बरौनी के मुकाबले बेगूसराय से रेलवे को सिर्फ एक ट्रेन से 02 करोड़ 52 लाख 40 हजार 485 रुपये की आमदनी हुई है. वहीं बरौनी से एक करोड़ 83 लाख 80 हजार 45 रुपये तो खगड़िया से एक करोड़ 81 लाख 29 हजार 558 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है. जबकि पहले स्थान पर खुद सहरसा जंक्शन रहा है. इधर, बेगूसराय रेलवे स्टेशन से रेलवे को करोड़ों रुपये में राजस्व की प्राप्ति होती है, लेकिन सुविधा के नाम पर लाखो भी खर्च नहीं हो पा रहा है. स्टेशन यात्रियों को धूप में खड़े रहने के लिये पर्याप्त यात्री सेड नहीं है. एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिये रैम्प नहीं है. स्टेशन पर यात्रियों के पीने के लिये पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है. ट्रेन संख्या 12553 वैशाली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस सहरसा से प्रतिदिन सुबह के 06 बजकर 45 मिनट पर खुलती है.जहाँ से मानसी,खगड़िया के रास्ते सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर बेगूसराय रुकती है.जबकि यहां से खुलने के बाद बरौनी के रास्ते अगली सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर अपने आखरी पड़ाव नई दिल्ली पहुँचती है. बेगूसराय से 11 सौ 96 किलोमीटर दूर नई दिल्ली पहुँचने में वैशाली एक्सप्रेस को करीब 22 घंटों का समय लगता है. रेलवे बोर्ड द्वारा महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिये प्रति ट्रेन,प्रतिदिन 16 हजार 672 रुपये का मानक है. जबकि बेगूसराय से प्रति ट्रेन आय 13 हजार 684 रुपये है. वहीं दनौली फुलवरिया स्टेशन का प्रति ट्रेन औसत आय मात्र 410 रुपये तो लखमिनियां स्टेशन का प्रति ट्रेन औसत आय 9794 रुपये है. जबकि बछवाड़ा का 8948 रुपये प्रति ट्रेन औसत आय है. पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन में टॉप राजस्व देने वाले 40 रेलवे स्टेशनों की सूची पिछले महीने ही जारी की गयी थी. सूची में इस वर्ष भी बेगूसराय रेलवे स्टेशन 26 वें स्थान पर रहा था. वित्तीय वर्ष एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच बेगूसराय से 30 करोड़ 93 लाख 63 हजार 573 रुपये का हुआ राजस्व विभिन्न मदों से प्राप्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version