रंगदारी का केस नहीं उठाने पर आगजनी, डेरा में रखे मकई समेत अन्य सामान राख

थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित झमटिया दियारे में रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्व के लोगों ने बुधवार रात किसान के डेरा पर रखी फसल को लूट कर डेरा में आग लगाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 9:51 PM

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित झमटिया दियारे में रंगदारी नहीं देने पर असामाजिक तत्व के लोगों ने बुधवार रात किसान के डेरा पर रखी फसल को लूट कर डेरा में आग लगाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित रानी एक पंचायत के झमटिया गांव निवासी सरोवर कुंवर का पुत्र आनन्द कुंवर ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर शिकायत की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि विगत दिनों झमटिया दियारा स्थित डेरा पर फसल देखभाल करने के लिए गये थे. उसी दौरान ट्रैक्टर लेकर दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल निवासी पारस यादव,पशुपति यादव, राम देव यादव, यशवंत यादव, अंकित यादव, रामानुज यादव, जीतो यादव, विक्रम यादव, गणेश यादव, मिठ्ठु यादव अपने अपने हाथों में हथियार लेकर डेरा पर आते देख हमलोग इधर उधर खेत में जाकर छिप गये. उक्त लोगों ने डेरा पर रखा मकई का बाली लगभग 95 बैग अपने ट्रैक्टर पर लोड करते हुए डेरा में आग लगा दिया. आग लगने के कारण डेरा में रखे बिछावन, कपड़ा, बर्तन,बक्सा समेत बचा हुआ मकई का बाल जलकर राख हो गया. डेरा में लूट व आगजनी की घटना को लेकर कुछ दूरी पर ग्रामीण अपने खेत में था उसके मोबाइल से बछवाड़ा थाना को सूचना दिया. घटना की सूचना पर आ रहे पुलिस बल व अग्निशामक दस्ता को रास्ते में अवरुद्ध करने की कोशिश भी किया गया. वहीं प्रशासन के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा कि विगत दिनों उक्त लोगों के द्वारा रंगदारी मांगने की घटना को लिखित रूप से प्रशासन को दिया गया था. जिसके बाद केश उठाने को लेकर उक्त लोगों के द्वारा मेरे भाई के साथ मारपीट किया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version