युवती ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

बेगूसराय में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के विशनपुर की है.

By MANISH KUMAR | July 22, 2025 9:06 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र के विशनपुर की है. मृतका की पहचान नावकोठी निवासी रंजीत ठाकुर की पुत्री मुस्कान कुमारी (18) है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंजीत ठाकुर परदेस में मजदूरी करते हैं. मां अपने दो बेटी के साथ विशनपुर मुहल्ले में रहती थी. सोमवार को रंजीत ठाकुर की पत्नी सोमवारी के अवसर पर पूजा करने के लिए बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा गई थी. शाम में बहन ने उसे फंदे पर लटका देखा तो हल्ला मचाया. इसके बाद दौड़े स्थानीय लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा तो सांस चल रही थी. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर बनी रही. मंगलवार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के मामा मन्नू ठाकुर ने बताया कि सोमवार रात फोन पर सूचना मिली कि भांजी ने आत्महत्या की कोशिश की है और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर और कंपाउंडर ने मुस्कान से मिलने से रोक दिया. इलाज के लिए पैसे जमा करने को कहा.हमने रुपये जमा किए, लेकिन मंगलवार को डॉक्टरों ने मुस्कान को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना थाना को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भेज दिया. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मुस्कान ने आत्महत्या क्यों किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है