जिले की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, 21 लाख 29 हजार 452 वोटर हैं शामिल
कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम मतदाता सूची की मुद्रित प्रतियां मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही निर्वाचक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा इस अंतिम सूची का निरीक्षण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में किया जा सकता है. इस अवसर पर डीएम ने बताया कि निर्वाचक सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के वेबसाइट पोर्टल पर भी उपलब्ध है, जिसका अवलोकन आम मतदाता भी कर सकते हैं. 01 जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के अनुसार प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में बेगूसराय जिला के कुल मतदाताओं की संख्या 21,29,452 है. इसमें पुरुष मतदाता 11,30,640, महिला मतदाता 9,98,773 एवं अन्य 39 हैं. इस सूची के अनुसार जिले का निर्वाचक लिंगानुपात 883 है, जबकि निर्वाचक जनसंख्या अनुपात 0.59 है. बेगूसराय जिले में कुल 2537 मतदान केंद्र हैं. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार प्रति मतदान केंद्र औसतन 839 मतदाता निर्धारित किए गये हैं. प्रारूप मतदाता सूची पर प्राप्त सभी दावे, आपत्तियों का निपटारा निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा विधिवत कर लिया गया है और अहर्ता तिथि तक सभी योग्य पाए गये निर्वाचकों को अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
