कल से लगने वाले कल्पवास मेले की तैयारियों का डीएम ने लिया निरीक्षण

सिमरियाधाम में आगामी सात अक्टूबर से लगने वाले कल्पवास मेला की तैयारियों का निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला ने किया.

By MANISH KUMAR | October 5, 2025 9:23 PM

बेगूसराय. सिमरियाधाम में आगामी सात अक्टूबर से लगने वाले कल्पवास मेला की तैयारियों का निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की. जिसमें मेला से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कल्पवास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिये सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है