गुलामी के विरुद्ध संघर्ष में जिले का रहा है महत्वपूर्ण योगदान : संजय सरावगी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने झंडोत्तोलन किया.

By MANISH KUMAR | August 16, 2025 10:10 PM

बेगूसराय. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी स्टेडियम में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने झंडोत्तोलन किया. इसके पूर्व उन्होंने पुलिस बल द्वारा आयोजित परेड का मुआयना किया. जिलेवासियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेगूसराय का गौरवशाली इतिहास रहा है. गुलामी के विरुद्ध संघर्ष में जिले का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना माह जुलाई- 2025 में कुल 12,570 लाभुकों को 297 करोड़ 96 लाख 14 हजार रुपए का ऋण वितरण किया जा चुका है. कुशल युवा कार्यक्रम योजना में युवाओं को कौशल विकास के लिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा-अभियान चलाया जायेगा. जहां डिजिटल जमाबंदी की थ्रूटियो का सुधार, छुटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने, संयुक्त संपत्ति के बंटवारे की स्थिति में नामांतरण की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिये राजस्व विभाग के पदाधिकारी व कर्मी आमलोगों के घर-घर जाएंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं की राशि चार सौ से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी है. जिससे कि लोगों को गुजर-बसर में फायदा मिल सके. वहीं राज्य सरकार ने सभी बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. इससे जिले के लाखों लोगों का बिजली बिल शून्य हो गया है. अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सामाजिक सुरक्षा आदि विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बिंदुबार बताया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेल व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मेयर पिंकी देवी, जिला परिषद अध्य्क्ष सुरेंद्र पासवान, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय समेत कई लोग मौजूद थे.

सरकारी कार्यालयों में हुआ झंडोत्तोलन

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय अवस्थित सभी सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया. समाहरणालय परिसर में डीएम तुषार सिंगला ने झंडोत्तोलन किया. वहीं जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्य्क्ष सुरेंद्र पासवान, विकास भवन में डीडीसी प्रवीण कुमार, एसपी कार्यालय में एसपी मनीष, सदर अनुमंडल परिसर में सदर एसडीओ अनिल कुमार, नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष, प्रेस क्लब में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है