जाम में फंसे मरीज की हालत बिगड़ी, लोगों की लगी रही भीड़
एनडीए की महिला मोर्चा द्वारा आहुत बिहार बंद का बखरी में व्यापक असर देखा गया. वहीं व्यवसायियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छापूर्वक बंद रखा.
बखरी. एनडीए की महिला मोर्चा द्वारा आहुत बिहार बंद का बखरी में व्यापक असर देखा गया. वहीं व्यवसायियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को स्वेच्छापूर्वक बंद रखा. बाजार क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को बंद करवाने के लिए कहीं भी मशक्कत नहीं करनी पड़ी. हालांकि सुबह से ही पूर्व विधायक रामविनोद पासवान,जिला प्रवक्ता सिधेश आर्य, पूर्व प्रत्याशी रामशंकर पासवान, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री नीरज नवीन, जदयू नेता जवाहर राय, सुनील सिंह, निशांत वर्मा, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शिम्पी गांधी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पाठक, राघव जी, कृष्ण मोहन चौधरी, प्रियांशु रघुवंशी,सौरभ सावर्ण, संजय सिंह राठौड़, पार्षद समीर श्रवण, रीना देवी, चितरंजन सिंह उर्फ साहेब सिंह, सीताराम सिंह, पिंटू पासवान, मुकेश मिश्रा आदि के नेतृत्व में एनडीए कार्यकर्ता सड़कों पर नारेबाजी करते दिखे. जबकि प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर, परिहारा बाजार, बहुआरा, घाघरा में भी बंद का असर देखा गया. इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए जाम में इलाज कराने बखरी आ रहे राटन पंचायत के बालो पासवान के पुत्र झटहू पासवान की जाम में फंस जाने से हालत नाजुक हो गई थी. परिजनों के रोने-बिलखने से देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं काफी देर बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से इ-रिक्शा सवार उक्त मरीज को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
