profilePicture

अनियंत्रित होकर बस 10 फीट गड्ढे में पलटी, सवार 16 यात्री घायल

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप शनिवार की सुबह एनएच 28 पर यात्री से भरी सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर करीब दस फीट गड्ढे में पलट गयी.

By MANISH KUMAR | June 21, 2025 10:10 PM
अनियंत्रित होकर बस 10 फीट गड्ढे में पलटी, सवार 16 यात्री घायल

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप शनिवार की सुबह एनएच 28 पर यात्री से भरी सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर करीब दस फीट गड्ढे में पलट गयी. बस पलटने से बस में सवार लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गया. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर रूप से घायल यात्री को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. घायल की पहचान समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी महेश राय, अंचिता रानी, कोमल कुमारी, मंजू देवी, दलसिंहसराय निवासी मो सुहैल, जिवछ राम,रोसड़ा निवासी गोविंद मिश्र, डीह टंभका निवासी संतोष महतो, बेगूसराय जिले के महना निवासी आरएन सिंह, उर्मिला देवी, बनबारीपुर निवासी मनोज कुमार पासवान, अभिषेक कुमार, रूपेश कुमार, रानी देवी, रीता देवी व पिढ़ौली निवासी कंचन कुमारी के रूप में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दलसिंहसराय से बेगूसराय की तरफ तेज रफ़्तार से जा रही यात्री से भरी सिटी राइड बस गोविंदपुर तीन पंचायत के एनएच 28 सूरो गांव के समीप पहुंचते ही सामने से आ रही ट्रक ने चकमा दिया, जिस कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने दस फीट गड्ढे में पलट गयी. बस पलते ही बस में बैठे यात्रियों में अफरा तरफी मच गयी. बस पलटने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये और घायल यात्री को बस से निकालते हुए इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. वहीं घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article