बलिया में खेत से अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद

थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत अंतर्गत फुलवरडि़या गांव के झम झम बहियार स्थित एक खेत में एक अज्ञात 70 वर्षीय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By MANISH KUMAR | August 17, 2025 9:17 PM

बलिया. थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत अंतर्गत फुलवरडि़या गांव के झम झम बहियार स्थित एक खेत में एक अज्ञात 70 वर्षीय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इस संबंध में बताया गया कि रविवार की सुबह जब ग्रामीण किसान बहियार अपने खेत में काम करने गये तो शव से आ रही दुर्गंध के आधार पर लोग शव के समीप पहुंचे. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान करने की कोशिश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है