अर्धनग्न अवस्था में मिला युवक का शव, गर्दन के पास थे खून के निशान

शुक्रवार की अहले सुबह तेघड़ा थानाक्षेत्र के गौरा चौर में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By MANISH KUMAR | July 11, 2025 10:22 PM

तेघड़ा. शुक्रवार की अहले सुबह तेघड़ा थानाक्षेत्र के गौरा चौर में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत गौरा चौर भंवरा के पास की बतायी जा रही है. काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक की पहचान चिल्हाय पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी अरुण मेहता के छोटा पुत्र लगभग 23 वर्षीय सत्यम कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद एवं थानाध्यक्ष अमलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गये हैं. वहीं घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह टहलने के दौरान लोगों ने शव को अर्धनग्न अवस्था में देखा. मृतक के गर्दन के पास काफी खून के निशान थे. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक का फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर डाला जिसके बाद मृतक की पहचान हो सकी. वहीं तेघड़ा थानाध्यक्ष पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर कानूनी प्रक्रिया उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मृतक युवक के बायें कान के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर सुनसान इलाका गौरा चौर भंवरा के पास उसके शव को फेंक दिया हो. मृतक का पिता चिल्हाय पुल के पास गौरी फार्मा नाम से एक दवा की दुकान चलाते हैं. उसी दुकान पर बड़ा भाई भी रहता था. मृतक ऑनलाइन कंपनी से जुड़कर काम करता था. मृतक के बड़े भाई शिवम कुमार ने बताया छोटा भाई मृतक सत्यम कुमार गुरुवार की संध्या पांच बजे बारात जाने की बात कह कर घर से अपनी अपाची मोटरसाइकिल से निकला था. देर रात 8 बजे के बाद से उसके भाई का मोबाइल बंद आने लगा. तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने मामले की छानबीन की जा रही है. एसपी बेगूसराय के निर्देश पर डाॅग स्क्वायड और एफएसएल टीम घटना की जांच को पहुंच रही है. घटना में शामिल अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. परिजन द्वारा घटना के संबंध में आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मृतक दो भाई में छोटा था और अभी इसकी शादी नहीं हुई थी. तेघड़ा डीएसपी डाॅ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराधिक घटना बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. वहीं स्थानीय लोगों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं और हत्या की इस घटना से ग्रामीणों और मृतक के परिजनों में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है