बूढ़ी गंडक नदी से पेट्रोल पंप के मालिक का शव बरामद

थाना क्षेत्र के इसफा बूढी गंडक नदी में एक व्यक्ति का तैरते हुए शव मिलने से शुक्रवार को पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

By MANISH KUMAR | September 19, 2025 9:45 PM

नावकोठी. थाना क्षेत्र के इसफा बूढी गंडक नदी में एक व्यक्ति का तैरते हुए शव मिलने से शुक्रवार को पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. लाश को देखने लोगों की भीड़ इसफा पुल पर उमड़ पड़ी. मृतक नावकोठी अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर (पेट्रोल पंप) के मालिक का पति 55 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ पिंटू सिंह के रूप में हुई है. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नाविक जब मछली पकड़ रहे थे तो पुल से पूरब झाड़ी और बंसी के बीच फंसी लाश को देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी. घटनास्थल पर तत्क्षण थाना अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार, अबोध कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की गिनती सभ्रांत परिवार के रूप में थी.प्रखंड के बूढ़े, बुजुर्ग, बच्चे महिलाएं एवं नवयुवकों की भीड़ दरवाजे पर देखने को उमड पड़ी. मृतक का भाई राजेश कुमार उर्फ मिंटू सिंह ने बताया कि उनका इलाज पटना में चल रहा था. वह हार्ट के मरीज थे.गुरुवार को ही पटना से आ रहे थे.वह घर नहीं पहुंच पाये.इसफा हटिया के निकट कुछ लोगों ने देखा था.वहीं वे अपना कुर्ता पायजामा,बुलेट बाइक का ट्यूब पंप के स्टाफ को बुलाकर दे दिया था.और कहा था कि हम थोड़ी देर में घर आ रहे हैं.देर शाम तक घर नहीं लौटे तब उनकी खोजबीन शुरू की गयी.मृतक दो भाइयों में बड़े थे.पत्नी अनुज देवी बेटा प्रिंस कुमार दो बेटी स्वीटी कुमारी और सुहानी कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार प्रेषण तक घटना को लेकर कयास का दौर जारी है. आत्महत्या है या दुर्घटना या किसी ने धोखे से उसे उफनती नदी में धकेल दिया.यह सब अब तहकीकात का विषय बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है