कुंभी में बीडीओ ने सोलर लाइट योजना का किया निरीक्षण
गुरुवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंभी पंचायत में बीडीओ प्रियतम सम्राट ने सोलर लाइट अधिष्ठापित योजना का निरीक्षण किया.
चेरियाबरियारपुर. गुरुवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुंभी पंचायत में बीडीओ प्रियतम सम्राट ने सोलर लाइट अधिष्ठापित योजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वे कुल पांच वार्डों में अधिष्ठापित सोलर लाइट योजना की जांच की. बीडीओ ने बताया जांच एवं निरीक्षण के क्रम में मात्र 04 लाइट खराब पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर 08, 09, 10, 11 एवं 12 कुल 50 सोलर लाइट को अधिष्ठापित किया गया है. प्रत्येक वार्ड का भ्रमण कर उक्त लाइट का गहनता से जांच किया गया है. इस दौरान पंचायत सचिव के माध्यम से एजेंसी द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाये गये 50 में 46 सोलर लाइट को क्रियाशील पाया गया है. जबकि 04 स्थानों पर उक्त सोलर लाइट अक्रियाशील पाया गया है. बीडीओ ने बताया निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव को अविलंब एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर लाइट ठीक करवाने का दिशा निर्देश दिया गया है. जांच के दौरान पंचायत के मुखिया अशोक महतो, उप मुखिया चंदन कुमार राजन, वार्ड सदस्य अमरदीप यादव, ब्रह्मदेव यादव, रंजीत साह, चंदन यादव, माला कुमारी, ललिता देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
