आवास योजना के 200 लाभुकों के खाते में भेजी गयी अंतिम किस्त की राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के अंतर्गत नगर विकास आवास विभाग द्वारा नगर परिषद बलिया को आवास योजना के लाभुकों को अंतिम किस्त की राशि उपलब्ध कराया गया है.
बलिया. बलिया. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के अंतर्गत नगर विकास आवास विभाग द्वारा नगर परिषद बलिया को आवास योजना के लाभुकों को अंतिम किस्त की राशि उपलब्ध कराया गया है. जिस आलोक में नगर परिषद के द्वारा मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से चयनित प्रधान मंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुकों के खाते में तीसरी व अंतिम किस्त की राशि भेजी गयी है. जिससे लाभुकों में खुशी तो देखी जा ही रही है. साथ ही समय से कार्य पूरा होने के साथ-साथ लक्ष्य भी प्राप्त होने की बात बताई जा रही है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नगर परिषद बलिया को कुल 745 लाभुकों को आवास निर्माण को लेकर अंतिम किस्त के भुगतान हेतु कुल 3 करोड़ 72 लाख 50 हजार रूपये की राशि उपलब्ध करायी गयी है. जिस आलोक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा तत्परता दिखाते हुये मंगलवार को ही नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के लगभग 200 आवास योजना के लाभुकों के खाते में अंतिम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि शेष बचे लाभुकों के खाते में भी इसी सप्ताह के अंत तक राशि भेज दी जायेगी. मौके पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार, सीटी मैनेजर त्रिपुरारी चौधरी आदि मौजूद थे. राशि श्ेजे जाने के बाद लाभार्थियों में खुशी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
