छिनतई मामले का आरोपित बाइक व मोबाइल के साथ गिरफ्तार
तेघड़ा थाना पुलिस ने छिनतई मामले के एक आरोपी को मोटरसाइकिल एवं एक स्मार्ट मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
तेघड़ा. तेघड़ा थाना पुलिस ने छिनतई मामले के एक आरोपी को मोटरसाइकिल एवं एक स्मार्ट मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. घटना के संबंध में तेघड़ा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम लगभग चार बजे बेगूसराय जिला के सिंघौल थानाक्षेत्र डामरी गांव वार्ड पांच निवासी गुलर साह के पुत्र दीवान साह को एक अपाचे काला लाल रंग को मोटरसाइकिल बीआर 43 जेड 8240 को एक स्मार्ट मोबाइल के साथ सोने का चेन छिनतई मामले में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी तेघड़ा थानाक्षेत्र के पिढ़ौली में राजधानी ढाबा के पास बछवाड़ा थाना के मोटरसाइकिल सवार रानी गोधना निवासी से सोने का चेन छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था. जिसे स्थानीय लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और घटना की सूचना तेघड़ा थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना उपरांत तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को बेगूसराय जेल भेज दिया. वहीं इस घटना में आरोपी का साथी सोना का चेन लेकर फरार होने में सफल रहा. जिसकी गिरफ्तारी के लिए तेघड़ा थाना पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
