तेघड़ा एसडीओ ने थर्डजेंडर के बीच किया राशन का वितरण
राशन कार्ड नहीं केवल राशन उठाव का माध्यम नहीं बल्कि समान अधिकार और एक नागरिक की गरिमा का प्रतीक भी है.
तेघड़ा. राशन कार्ड नहीं केवल राशन उठाव का माध्यम नहीं बल्कि समान अधिकार और एक नागरिक की गरिमा का प्रतीक भी है. उक्त बातें तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने समानता की ओर एक और कदम उठाते हुए थर्डजेंडर को राशन का वितरित करने के दौरान कही. उन्होंने कहा थर्डजेंडर जिसे संवैधानिक रूप से तो मान्यता मिल गई लेकिन अभी भी इन्हें कहीं न कहीं सम्पूर्ण तरीके से सामाजिक मान्यता नहीं मिल पाई है. यही कारण है कि अब केंद्र और राज्य सरकार दोनों इन्हें मुख्य सामाजिक धारा में लाने के लिए प्रयासरत है और लगातार सराकारी योजना का लाभ के साथ संविधान के महापर्व लोकसभा, विधानसभा सहित अन्य नगर व पंचायत चुनाव में मतदान का अधिकार देनें के लिए मतदाता सूची में उनके नाम जोड़ने का विशेष दिशा निर्देश के साथ साकारात्मक पहल कर रही है. ताकि समाज में ये भी सम्मान के साथ गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें. इसी परिपेक्ष्य में काफी प्रयास के बाद तेघड़ा की ही एक ट्रांसजेंडर को तेघड़ा एसडीओ ने अपने अनुमंडल कार्यालय में सम्मान पूर्वक बुलाकर राशन कार्ड उपलब्ध कराया. ताकि वो भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके. राशन कार्ड मिलने के पश्चात वो काफी खुश दिखी. क्योंकि यह उनके लिए अविश्वसनीय था जैसा कि उन्होंने मुझे बताया कार्ड मिल जाने से अब वो कई प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगें. इसके लिए उन्होंने तेघड़ा एसडीओ और राज्य एवं केन्द्र सरकार का भी आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
