दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या, विरोध में पूर्व मंत्री के घर व स्कॉर्पियो में तोड़फोड़

शुक्रवार की अहले सुबह एक किशोरी की लाश अर्द्धनग्न अवस्था में पानी भरे गड्ढे से मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.

By MANISH KUMAR | October 3, 2025 9:42 PM

मंझौल/चेरियाबरियारपुर. शुक्रवार की अहले सुबह एक किशोरी की लाश अर्द्धनग्न अवस्था में पानी भरे गड्ढे से मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. जानकारी के अनुसार, पानी भरे गड्ढे के बगल से रास्ता गया है. सुबह सवेरे जैसे ही लोगों का उक्त रास्ते से गुजरना हुआ, तो पानी में तैरते हुए शव को देखा तथा इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. उक्त मनहूस खबर फैलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी तथा किशोरी के अर्द्धनग्न शव को देखकर लोगों का आक्रोश भड़क उठा. हालांकि उक्त सूचना मिलते ही मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर निगम कुमार वर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल के आस-पास का बारिकी से निरीक्षण किया. तत्पश्चात किशोरी के शव को गड्ढे से निकालकर कब्जे में लेना चाहा, परंतु आक्रोशित लोगों की भीड़ ने फॉरेंसिक जांच एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाने की ज़िद पर अड़ गये तथा शव को उठाने से साफ़ मना कर दिया. इस दौरान स्थानीय प्रशासन को आक्रोशित भीड़ के कोपभाजन का शिकार भी होना पड़ा. हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को भांपते हुए पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी तथा इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को देकर लोगों की मांग से अवगत कराया गया.

फॉरेंसिक जांच टीम की जांच-पड़ताल व सैंपल लेने के बाद उठा शव

आक्रोशित लोगों की मांग पर लगभग 11 बजे फॉरेंसिक जांच टीम स्थल पर पहुंची तथा स्थल का बारिकी से मुआयना किया. जांच के क्रम गड्ढे से पांच मीटर की दूरी पर किशोरी के कपड़े को भी देखा गया तथा जांच के लिए सैंपल के तौर पर कब्जे में ले लिया गया. इसके पश्चात शव को गड्ढे से निकालकर कब्जे में लिया तथा पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेजने की तैयारी में जुटे, तभी एक बार फिर से आक्रोशित लोगों ने डॉग स्क्वायड की टीम बुलाने की ज़िद पर अड़कर हंगामा करने लगे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. सूचना पर मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार, बीडीओ प्रियतम सम्राट, सीओ नंदन कुमार के साथ जिला पुलिस कप्तान मनीष स्थल पर पहुंचे तथा लोगों के आक्रोश शांत कराने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परंतु आक्रोशित भीड़ पुनः एक बार पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा के आवास के समक्ष पहुंचकर शव के साथ हंगामा करने लगे तथा पूर्व मंत्री के घर पर धावा बोलते हुए शोर-शराबा एवं तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया. इस दौरान दरवाजे पर खड़ी गाड़ी स्कॉर्पियो का पिछला शीशा तोड़ दिया तथा वहां पर लगे बैनर व पोस्टरों को भी फ़ाड़ दिया. इसके बाद प्रशासन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा संभाला तथा आक्रोशित लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके पश्चात लगभग 01 बजे शव को लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने के लिए निकल गयी. शव को देखने से कयास लगाया जा रहा है कि किशोरी के साथ दुष्कर्मी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर गला दबा कर उसे मौत के घाट उतारते हुए शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया.

जनप्रतिनिधियों ने घटना की निष्पक्ष जांच की उठायी मांग

किशोरी की रेपकर हत्या की आशंका की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी. इस दौरान राजद नेता सह प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुशवाहा, आप पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य संजीव कुमार शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्लाह, जदयू नेता सह अधिवक्ता दिलीप कुशवाहा, जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह, जनसुराज के नेता डॉ मृत्युंजय कुमार सहित अन्य दर्जनों जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे तथा उक्त घटनाक्रम को राजनीति से प्रेरित होने का शंका जाहिर करते हुए जिला पुलिस कप्तान से जांचकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की. जनप्रतिनिधियों ने बताया इस तरह की घटना से हम सभी मर्माहत हैं. दरिंदों ने किशोरी के साथ निर्दयतापूर्वक घटना को अंजाम दिया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, वह कम है. हताहत किशोरी के पिता दिव्यांग हैं, जो इ- रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इस घटनाक्रम ने समाज को शर्मशार कर दिया है. साथ ही लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी करते दिखे.

कहते हैं एसपी

इस संबंध में घटनास्थल पर पहुंचे जिला पुलिस कप्तान मनीष ने मीडिया को बताया कि सुबह सवेरे घटना की सूचना मिली कि एक 14-15 साल की किशोरी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. हम लोग स्थल पर पहुंच कर बारिकी से निरीक्षण किए हैं. फॉरेंसिक जांच दल भी आयी है. विधिवत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट एवं अनुसंधान के उपरांत ही कुछ बताया जा सकता है. फिलहाल वहां मौजूद लोगों एवं परिजनों से बयान लिया गया है. जो लिखित में आवेदन मिलेगा. उस पर एफआइआर दर्ज कर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. तथा जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेज दिया जायेगा. वहीं जिला पुलिस कप्तान ने बताया शव ले जाने के क्रम में पूर्व मंत्री के घर के पास शव को रखकर हंगामा और विरोध की बात भी सामने आयी है. इस क्रम में एक युवक का सिर भी फूटा है. हम लोग तफ्तीश कर रहे हैं. विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है