Begusarai News : सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए किया तीज व्रत, शिव-पार्वती की पूजा कर मांगीं मन्नतें
पति की लंबी उम्र के लिए मंगलवार को सुहागिनों ने हरितालिका तीज का व्रत कर पूजा-अर्चना की.
डंडारी.
पति की लंबी उम्र के लिए मंगलवार को सुहागिनों ने हरितालिका तीज का व्रत कर पूजा-अर्चना की. सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु होने एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए निर्जल और निराहार रहकर भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा-अर्चना की. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरितालिका तीज के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती जी का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती जी ने भगवान शिव को पति के रुप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. इस तप को देख कर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए और माता पार्वती जी को अपनी पत्नी के रुप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा और लंबी आयु के लिए हरितालिका तीज का ब्रत रखा जाता है. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को नहाय-खाय के साथ हरितालिका तीज व्रत शुरू हो गया. मंगलवार को सुहागिन महिलाएं गंगा स्नान सहित अपने नजदीक के नदियों में स्नान कर सोलह श्रृंगार कर अपने-अपने पति की दीर्घायु व अखंड सौभाग्य के लिये निर्जला व्रत रखी. शाम को भगवान शंकर व माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर पति की दिर्घायु का आशीर्वाद मांगा. साथ ही हरितालिका व्रत की कथा सुन अपने हिसाब से अन्न सहित अन्य सामाग्री भी दान की, जबकि महिलाएं बुधवार को सुबह स्नान के साथ पूजा-अर्चना कर पारण करेंगी. खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार हरतालिका तीज एवं गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार को पारम्परिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घ जीवन की कामना से दिन भर निर्जला व्रत रखकर तीज का पर्व किया. वहीं गणेश चतुर्थी पर महिलाओं ने उपवास रखकर चौठी चन्द्रमा का विधि विधान से पूजा-अर्चना की और चौठी चन्द्रमा को फलों और पकवान से अर्घ दिया. तीज और गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर क्षेत्र के खोदावंदपुर बाजार, तारा चौक, बाड़ा, चलकी चौक, फफौत पुल, मेघौल हाइस्कूल चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर फलों एवं पूजन सामग्री की दर्जनों दुकानें सजी रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
