काली मंदिर के समीप शिक्षकों ने लगाये 70 से अधिक पौधे

नवरात्रि के पावन अवसर पर राटन पंचायत स्थित काली मंदिर के समीप शिक्षकों ने 70 से ज्यादा पौधे लगाये गये.

By MANISH KUMAR | September 30, 2025 10:04 PM

बखरी (नगर). नवरात्रि के पावन अवसर पर राटन पंचायत स्थित काली मंदिर के समीप शिक्षकों ने 70 से ज्यादा पौधे लगाये गये. मैत्री फांउडेशन,बखरी के नेतृत्वकर्ता शिक्षकों ने बताया कि आज दुर्गा पूजा के समय भी भीषण गर्मी वाले मौसम की मार झेल रहे हैं, मौसम में असंतुलन का कारण धरती पर वृक्षों का कम होना व जलवायु परिवर्तन है. धरती पर हरियाली है तो जीवन है. पर्यावरण व जलवायु में परिवर्तन के कारण आने वाले वर्षों में भारत सहित दुनिया के अन्य देशों के 100 करोड़ से अधिक बच्चों का जीवन गंभीर रूप से प्रभावित होगा. अतः सभीको पर्यावरण संरक्षण की कोशिश में अपना-अपना सकरात्मक योगदान देना होगा. इस कार्यक्रम में मैत्री फांउडेशन के अध्यक्ष प्रेम किशन मन्नू, उपाध्यक्ष प्रमोद पंडित , सचिव वसंत कुमार, सहसचिव अभिषेक पोद्दार, कोष प्रबंधक जितेंद्र जिज्ञासु, कार्यसमिति सदस्य रुपेश कुमार व विनोद विमलेश, रोड सेफ्टी सोसाइटी, बखरी अध्यक्ष मुरारी ठाकुर आदि ने अपनी भागीदारी निभायी.पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सेदारी करते हुए राटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेश राम,सरपंच प्रतिनिधि बाला पासवान ने कहा कि हम सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण में अपना-अपना सकरात्मक योगदान जरूर करें , यह आज के वक्त की मांग है. वहीं स्थानीय समाजसेवी जितेन्द्र जीतू ने पौधारोपण ही नहीं बल्कि पौधा संरक्षण पर भी जोर दिया. तथा पंचायत के अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण का सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है