स्कूल निदेशक के पुत्र का आकस्मिक निधन, जिले में शोक की लहर

तेघड़ा स्थित सेंट पाॅल पब्लिक स्कूल निदेशक सुनील सिंह के पुत्र दिव्याशु वत्स उर्फ दीपू का आकस्मिक निधन से पूरे तेघड़ा नगर और ग्रामीण इलाके के साथ पूरे जिला में शोक की लहर दौर गयी.

By AMLESH PRASAD | April 14, 2025 11:04 PM

तेघड़ा. तेघड़ा स्थित सेंट पाॅल पब्लिक स्कूल निदेशक सुनील सिंह के पुत्र दिव्याशु वत्स उर्फ दीपू का आकस्मिक निधन से पूरे तेघड़ा नगर और ग्रामीण इलाके के साथ पूरे जिला में शोक की लहर दौर गयी. घटना की सूचना के बाद निदेशक सुनील सिंह के तेघड़ा वत्स हाॅस्टल आवास पर पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार, समाजसेवी सुरेश रौशन, भाजपा नेता केशव शाण्डिल्य, सरोज राय, दीपक राय, सुनील सिंह, दीपक राय, अविनाश कुमार शंभु, विजय कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शोक संतिप्त परिवार काे सांत्वना देने पहुंचे. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को देर शाम लगभग 16 वर्षीय मृतक दिव्यांशु वत्स उर्फ दीपू अपने पैतृक आवास दुलारपुर गांव अपने बाबा से मिलकर तेघड़ा स्टेशन रोड स्थित आवास पर आया और खाना खाकर अपने छोटे भाई के साथ अपने कमरे में सोफा पर लेटकर मोबाइल में व्यस्त था. दोनों भाई आपस में हंस बोल रहे थे. अचानक दिव्यांशु के शरीर में कंपन हुआ और वह सोफा पर से नीचे गिर गया. मृतक दिव्यांशु के छोटे भाई ने बगल वाले कमरे में आराम कर रहे पिता सुनील सिंह को घटना के बारे में बताया. पिता जमीन पर पड़े बेसुध पुत्र को उठाने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुत्र दिव्यांशु के शरीर में कोई हलचल नहीं था. आनन-फानन में पीड़ित पिता ने अपने चिकित्सक भाई डाॅ शंभू को घटना की सूचना दी. डाॅ शंभू घटनास्थल पर पहुंचकर कर जमीन पर पड़े भतीजा दिव्यांशु को चेक किया और मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर पिता सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक एक बहन और दो भाई था. बड़ी बहन चिकित्सक की पढ़ाई कर रही है. उसके बाद मृतक दिव्यांशु वत्स उर्फ दीपू था जो इस बार सीबीएसइ बोर्ड से दसवीं का परीक्षा दिया दिया था. जिसका परिणाम नहीं आया था. दिव्यांशु से छोटा एक भाई है. लोगों ने कहा दिव्यांशु बहुत ही सरल मधुर स्वभाव का स्वस्थ लड़का था. उसका असामयिक निधन पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है