बरौनी जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत

बरौनी जीआरपी में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात पुलिस पदाधिकारी का ड्यूटी के दौरान मौत हो गया.

By MANISH KUMAR | August 22, 2025 9:58 PM

बरौनी. बरौनी जीआरपी में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात पुलिस पदाधिकारी का ड्यूटी के दौरान मौत हो गया. घटना गुरुवार की देर रात लगभग 12 बजे के बाद की बताई जा रही है. मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान पूर्णिया जिला के धमदाहा तरौनी निवासी लगभग 57 वर्षीय राम कुमार हेम्ब्रम के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे. देर रात जीआरपी पोस्ट के पास उनके गिरे होने की सूचना मिली. जब जीआरपी पुलिस उनके पास पहुंची तो उनके शरीर में किसी प्रकार का हलचल नहीं था. जिन्हे स्थानीय चिकित्सक से पास ले जाया गया. चिकित्सक ने सब इंस्पेक्टर हेम्ब्रम को मृत घोषित कर दिया. साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले महीने सड़क दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे. फिलहाल जीआरपी पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजन को दिया. मृतक सब इंस्पेक्टर के दो पुत्र और परिजन के पहुंचने के उपरांत कानूनी औपचारिकता उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं स्थानीय जानकारों के मुताबिक दो तीन दिन से हेम्ब्रम दम फुलने की बिमारी के कारण सांस लेने में तकलीफ होने बात अपने सहयोगी से कहा था. कल यानी घटना के दिन गुरुवार सुबह में खाना खाने के समय भी वे काफी असहज हुए थे. लेकिन दवा खाकर वे अपने आप को संयमित कर लिया. वहीं साथियों के कहने पर अपने अस्वस्थ होने की जानकारी उन्होंने परिजन को दिया और बरौनी आने को कहा था. लेकिन परिजन के आने से पहले उनकी मौत हो गई. वहीं जीआरपी बरौनी पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के संबंध प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है एवं मृतक के पुत्र या परिजन से घटना के संबंध कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है