कार्यपालक सहायक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

शहर के लोहियानगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में आज बेल्ट्रॉन कार्यपालक सहायक 2025 परीक्षा में अंतिम रूप से सफल छात्र एवं छात्राओं को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया.

By MANISH KUMAR | July 12, 2025 9:36 PM

बेगूसराय. शहर के लोहियानगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में आज बेल्ट्रॉन कार्यपालक सहायक 2025 परीक्षा में अंतिम रूप से सफल छात्र एवं छात्राओं को संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया. विदित हो कि इस संस्थान के 51 छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं. सभी सफल छात्र-छात्राओं को बारी-बारी से सम्मानित करने का निर्णय इस संस्थान के द्वारा लिया गया है. इस कड़ी में आज संस्थान के छात्र सौरभ कुमार मंडल, कार्यपालक सहायक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बेगूसराय, प्रेम कुमार दास कार्यपालक सहायक, बेगूसराय ब्लॉक एवं साक्षी कुमारी (अनुकंपा) कनीय लेखा सहायक, विद्युत कार्यालय, पटना सुपुत्री स्वर्गीय चंचल कुमार को संस्थान की ओर से अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि माता-पिता और गुरुजन हमेशा अपने छात्र को खुद से बेहतर बनते हुए देखना चाहते हैं. मेहनतकश इंसान को सफलता भले ही एक दिन में नहीं मिले परंतु एक न एक दिन जरूर मिलती है. उन्होंने सफल छात्रों के बारे में बताते हुए कहा कि अगर ईमानदारी पूर्वक मेहनत करते हैं तो एक मजदूर का बेटा भी राजा बन सकता है. इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक प्रथम परमार, प्रशिक्षक खुशी, छवि, लक्ष्मी सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है