Begusarai News : कथावाचिका शालिनी किशोरी को दी गयी विदाई

बरियारपुर पूर्वी स्थित शिव मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को सम्मान सह विदाई समारोह के साथ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 26, 2025 10:38 PM

खोदावंदपुर. बरियारपुर पूर्वी स्थित शिव मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को सम्मान सह विदाई समारोह के साथ श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम के आयोजक दयानंद प्रभाकर और रविशंकर कुमार ने अयोध्या धाम की प्रसिद्ध कथावाचिका शालिनी किशोरी जी को मिथिला परंपरा के अनुसार फूल माला और अंग वस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी. समापन समारोह के अवसर पर समाजसेवी भूपेंद्र महतो के नेतृत्व में रामायण गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से आए साधु-संतों की उपस्थिति रही. कथा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर एमटीसी कोचिंग सेंटर तारा बरियारपुर के तत्वावधान में सातों दिन विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व गीता कुमारी और शिक्षक राजकुमार ने किया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को कथावाचिका के हाथों पुरस्कार स्वरूप कॉपी, कलम और चॉकलेट देकर सम्मानित किया गया. समाजसेवी रविशंकर कुमार और दयानंद प्रभाकर ने पूज्य दीदी समेत सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और चुनरी देकर सम्मानित किया. वहीं शालिनी किशोरी जी ने भी सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और मिथिला पाग पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का मंच संचालन पत्रकार राजेश कुमार और शिक्षक विपिन कुमार साह ने संयुक्त रूप से किया. समापन के पूर्व भव्य कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए हकरू महतो पोखर पहुंची, जहां कलश और भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का विसर्जन धूमधाम से किया गया. विदाई के समय पूज्य दीदी द्वारा गाए गए विदाई गीत को सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो गए और श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं. इस आयोजन को सफल बनाने में नंदलाल महतो, रामप्रकाश महतो, मुकेश, अजय, गणेश, पप्पू, निरंजन, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, चंद्रशेखर सहित पूरे गांव का सक्रिय सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है