कलश शोभायात्रा के साथ मेले का खेल मंत्री ने किया उद्घाटन
गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा गांव में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय भगवान श्री गणेश पूजा की शुरुआत बुधवार को हुई.
गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा गांव में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय भगवान श्री गणेश पूजा की शुरुआत बुधवार को हुई. मालीपुर में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेला का शुभारंभ किया. इसके अलावा गढ़पुरा रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में भी भव्य तरीके से विधि विधान के साथ गणेश पूजा का आरंभ किया गया. इस अवसर पर सोनमा गांव में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 151 कन्याएं शामिल थी. युवा श्री गणेश चतुर्थी पूजा समिति के द्वारा तीन दिवसीय भगवान श्री गणेश पूजा का शुभारंभ की गई है. समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार पाल मुख्य यजमान थे. पूजा स्थल से कलश शोभायात्रा निकाली गई जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया गया. गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ था. कलश शोभायात्रा में शामिल कन्याएं एवं श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में महिला पुरुष सड़क किनारे खड़े थे एवं नींबू पानी, शरबत, सादा पानी, गुलकोज देकर स्वागत कर रहे थे. ग्रामीणों की उत्साह को देखकर कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भी काफी प्रसन्न थे एवं भगवान श्री गणेश का जयकारा लगा रहे थे. इसमें महिलाएं गांव के गणमान्य लोग एवं युवा वर्ग काफी उत्साहित होकर सहयोग में लगे हुए थे. कलश स्थापित होने के बाद पूजा मंडप में स्थापित भगवान श्री गणेश एवं अन्य देवी-देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा किया गया एवं पूजा की शुरुआत की गई साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूजा मंडप का पट खोला गया जिसके बाद भगवान गणेश के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. गणपति पूजा को लेकर पूजा स्थल एवं मंडप को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. तीन दिवसीय भगवान श्री गणेश पूजा शुरू होते ही पूरे गांव में माहौल भक्तिमय बना है. दर्शन व पूजन के लिए पूजा मंडप में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. बताया गया है कि तीन दिवसीय श्री गणेश पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. लोगों के द्वारा पूरे पंचायत व आस – पड़ोस में शांति बनी रहे तथा सभी लोग स्वस्थ रहे इसकी कामना भगवान श्री गणेश से किया गया. इस कार्यक्रम में सोनमा के ग्रामीण राजकुमार चौरसिया, ललित चौरसिया, महेश पाल, मालीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा, राकेश कुमार, राघव पाठक, राजीव रंजन साह समेत सैकड़ो लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
