सरकारी भूमि पर बसे 46 भूमिहीनों के बीच खेल मंत्री ने बांटे बासगीत पर्चा

मोख्तियारपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सरकारी भूमि पर वर्षों से बसे 46 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया.

By MANISH KUMAR | August 14, 2025 9:21 PM

भगवानपुर. मोख्तियारपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन परिसर में गुरुवार को समारोह आयोजित कर सरकारी भूमि पर वर्षों से बसे 46 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया गया. डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत स्थानीय विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, एसडीएम राकेश कुमार, सीओ रानू कुमार, मुखिया पूजा देवी ने संयुक्त रूप से भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण किया. सीओ रानू कुमार ने बताया कि उक्त गांव में 46 भूमिहीन लोग सरकारी जमीन पर घर बनाकर वर्षों से रह रहे हैं. लेकिन इनके पास कोई कागजात नहीं था. ऐसे लोगों को कागजात उपलब्ध कराते हुए पर्चा दिया गया. उन्होंने बताया कि आगे भी ऐसे परिवार जो रैयती या बिहार सरकार की जमीन पर वर्षों से घर बनाकर रह रहे है और भूमिहीन है. कोई कागजात नहीं है, उन्हें जांचोपरांत पर्चा दिया जाएगा. जिन लोगों को पर्चा उपलब्ध कराया गया है उनमें लालो पासवान, ललिता देवी, भरोशी पासवान, पिंकी देवी, बहादुर पासवान, नरेश पासवान, सरिता देवी, राजकुमरी देवी सहित 46 भूमिहीन लोग शामिल है. ऊक्त मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार ठाकुर, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान, बीस सूत्री अध्यक्ष हेमंत चौधरी, उपाध्यक्ष पिंकी देवी, श्यामबरन चौधरी, उपेन्द्र पासवान सहित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है