तेघड़ा में लाखों रुपये के खेल सामान की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत में बदमाशों ने लाखो रुपये के खेल सामानों की चोरी की घटना को दिया अंजाम.
तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत रातगांव पंचायत में बदमाशों ने लाखो रुपये के खेल सामानों की चोरी की घटना को दिया अंजाम. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों दहशत का माहौल के साथ आक्रोश व्याप्त है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने तेघड़ा थाना में चार नामजद एवं अन्य बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया है कि चार बदमाश अपने अन्य सहयोगियों के साथ खेल मैदान परिसर में खेल एवं जीम का लाखो का सामान चोरी कर लिया एवं खेल मैदान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने कहा घटना की सूचना 112 डायल हेल्प डेस्क पुलिस तेघड़ा को भी दिया था. जिसके बाद पूरे मामले की छानबीन करने पहुंची 112 पुलिस टीम को कुछ खेल सामान जला हुआ स्थिति में बरामद भी किया. आवेदन में लोगों ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों पर पूर्व में भी खेल परिसर में पहुंचकर शराब गांजा पीकर खिलाड़ियों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे. दबंगों के डर से लोग कुछ भी कहने से डरते थे. लेकिन इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए तेघड़ा थाना में आवेदन देकर सभी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मांग किया है. ताकि आगे इस प्रकार की घटना ना हो. लोगों ने आवेदन के माध्यम से खेल परिसर से बेंच, डेस्क, कुर्सी, हाइजंप स्टैंड सरिया, वालीबॉल गेंद, जीम समान में गोला दो पीस, डिस्क, बैडमिंटन रैकेट, दर्जनों शिल्ड, मेडल और पीतल के कप आदि की चोरी हुई है. थानाध्यक्ष तेघड़ा अमलेश कुमार ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
