मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स योजना में सोनापुर पैक्स को प्रथम स्थान का मिला पुरस्कार

मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स योजना में इस बार भी संपूर्ण राज्य में मटिहानी प्रखंड के सोनापुर पैक्स प्रथम स्थान हासिल किया है.

By MANISH KUMAR | September 27, 2025 9:47 PM

मटिहानी. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स योजना में इस बार भी संपूर्ण राज्य में मटिहानी प्रखंड के सोनापुर पैक्स प्रथम स्थान हासिल किया है. इस वर्ष मटिहानी प्रखंड का सोनापुर पंचायत का पैक्स यह उपलब्धि हासिल की है. इसके तहत राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर पैक्स अध्यक्ष विजय प्रकाश उर्फ पप्पू कुमार को पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान समनपुरा में समारोह आयोजित कर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 15 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया गया. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 22 23 में राज्य स्तर पर मटिहानी प्रखंड के ही दो पैक्स को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ था. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मनिअप्पा पैक्स को 15 लाख रुपया एवं सफापुर पैक्स को 10 लाख रुपया एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था. वित्तीय वर्ष 23-24 में भी बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड का दबदबा कायम रहा था. प्रथम पुरस्कार तो हासिल नहीं हुआ था परंतु सोनापुर पैक्स राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहा और सहकारिता विभाग के द्वारा 10 लाख रुपया का चेक दिया गया था. इस वर्ष 2024 25 में ही मटिहानी प्रखंड का ही सोनापुर पैक्स प्रथम स्थान हासिल किया है. उक्त जानकारी सोनापुर पैक्स अध्यक्ष विजय प्रकाश पप्पू ने दी. उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान समनपुरा में समारोह आयोजित कर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा हमारे सोनापुर पैक्स को प्रशस्ति पत्र एवं 15 लाख रुपया का चेक देकर सम्मानित किया गया. वही जिला स्तर पर मटिहानी प्रखंड के सिहमा पैक्स द्वितीय स्थान हासिल किया है. सिहमा पैक्स अध्यक्ष परितोष कुमार को भी सहकारिता मंत्री के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 3 लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया. इस उपलब्धि पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय, उपप्रमुख सुधांशु कुमार,बीस सूत्री अध्यक्ष अनिल चौधरी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवध बिहारी, मनिअप्पा पैक्स अध्यक्ष रामाधार कुवंर,सफापुर पैक्स अध्यक्ष अवनीश कुमार ,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवध बिहारी, सोनापुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष राम पुकार सिंह महंत,अनिल सिंह,सहित अन्य ने शुभकामना देते हुए कहा की सहकारिता के क्षेत्र में संपूर्ण राज्य को मटिहानी प्रखंड का पैक्स रास्ता दिखाने का कार्य कर रहा है. उम्मीद करता हूं कि अगले वर्ष भी मटिहानी का ही कोई पैक्स इस उपलब्धि को हासिल करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है