14 लीटर अंग्रेजी शराब व बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

गढ़हरा थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र से एक धंधेबाज को अंग्रेजी शराब एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

By MANISH KUMAR | October 10, 2025 9:57 PM

बरौनी. गढ़हरा थाना पुलिस ने थानाक्षेत्र से एक धंधेबाज को अंग्रेजी शराब एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गुरुवार को देर रात गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध एक मोटरसाइकिल सवार को वाहन चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया. पूछताछ एवं छानबीन के दौरान बीहट नगर परिषद वार्ड 17 गढ़हरा निवासी मुरारी मिश्रा को 14 लीटर अंग्रेजी शराब एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को बेगूसराय जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है