चेरियाबरियारपुर में खेत से नरकंकाल बरामद

गुरुवार को थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत के अमर सिंह स्थान के समीप महना चौर के एक खेत से पुलिस ने आधे-अधूरे नरकंकाल बरामद किया है.

By MANISH KUMAR | August 14, 2025 9:26 PM

चेरियाबरियारपुर. गुरुवार को थाना क्षेत्र के सकरबासा पंचायत के अमर सिंह स्थान के समीप महना चौर के एक खेत से पुलिस ने आधे-अधूरे नरकंकाल बरामद किया है. जो पुलिस के लिए एक चुनौती बनकर खड़ा हो गया है. क्योंकि क्षेत्र में आखिर नरकंकाल किसका है ? चर्चा का विषय बन गया है. जानकारी अनुसार उक्त नरकंकाल सकरबासा निवासी किसान संजय राम के खेत से बरामद हुआ है. बरामद नरकंकाल महिला या पुरुष का बताया नहीं सकता है. क्योंकि पुलिस ने स्थल से कंकाल का सिर, हाथ व पैर के हड्डी मिला है. जानकारी अनुसार खेत में मजदूरों की नजर कंकाल पर पड़ी. तत्पश्चात ग्रामीणों ने कंकाल की सूचना पुलिस को दी. मौके पर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व मे पुलिस बल पहुंच नरकंकाल को कब्जे मे ले लिया. लेकिन लोगों के बीच सवाल छोड़ गया कि आखिर शव किस का है. गांव से किसी की गुमशुदगी की सूचना नहीं है. और भुस्वामी का घर भी दूर है. ऐसे में लोगों के बीच उक्त कंकाल जिज्ञासा का विषय बना हुआ है. उक्त बाबत पुछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने बताया क्षेत्र से किसी की भी मिसिंग की सूचना नहीं है. कंकाल के बाबत अगल-बगल के थानों मे सूचना भेज दी गई है. साथ ही अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए कंकाल को दरभंगा भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है